Date: 14/05/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, SIT ने ढूंढा फरार महिला रेंटर को 
 

5/13/2025 3:36:30 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro : बोकारो सिटी थाना अंतर्गत कॉपरेटिव कॉलोनी सोसाइटी स्थित प्लॉट नंबर 192ए में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  यहां  मकान मालिक कलिका राय की हत्या अज्ञात अपराधी द्वारा बेरहमी से कर दी गई। सूचना मिलते ही बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि मृतक अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ अपने बिस्तर पर पड़े थे और उनका चेहरा किसी भारी एवं भोथरे वस्तु से कुचला गया था। वहीं इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इधर इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने इस मामले के शीघ्र उद्भेदन के लिए  नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया।जांच के दौरान SIT ने फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रूणा देवी नामक महिला को हिरासत में लिया है।  जो मृतक के मकान में किरायेदार के रूप में रह रही थी। पूछताछ में रूणा देवी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि कलिका राय द्वारा बार-बार परेशान किए जाने और छेड़छाड़ की वजह से उसने यह कदम उठाया।हत्या की रात कलिका राय ने उसे मछली देने के बहाने बुलाया था। गलत हरकत का विरोध करने पर रूणा देवी ने किचन से लोढ़ा उठाकर उनके सिर और चेहरे पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उसने मकान में ताला लगाकर चाभी को बाहर फेंक दिया। रूणा देवी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा, खून से सना नाईटी, मोबाइल और घर की चाभी बरामद की गई। मामले में  रूणा देवी पति नवल ठाकुर पता दूंदी बाजार, अंसार साइकिल दुकान के पास, बीएस सिटी, बोकारो को गिरफ्तार किया गया है। 
 
 
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट