Date: 19/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 ट्रांसफार्मर की हुई चोरी,बिजली विभाग बेखबर, किसान हुए हैरान परेशान 

5/25/2025 6:08:24 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad :घर में चोरी,मोटरसाइकिल की चोरी की बात तो अपने सुनी होगी लेकिन बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी नहीं सुना होगा ऐसा ही एक मामला काको थाना क्षेत्र के डेढसैया गांव का है जहां बिजली विभाग द्वारा किसानों के पटवन के लिए बधार में ट्रांसफार्मर लगाया गया था चोरों ने रविवार की रात ट्रांसफार्मर को खोलकर अंदर का सारा सामान चोरी कर कर लेकर सम्पत हो गए। इस बात की जानकारी तब लगी जब दूसरे दिन गांव के किसान लोग बधार  गए तो देखा कि ट्रांसफार्मर के समान का चोरी हो चुका है। इस मामले में राकेश कुमार ने बताया कि चोर का उत्पात काफी बड़ा हुआ है । लगातार चोरी की घटना हो रही है कुछ दिन पहले भी एक ट्रांसफार्मर को चोरों ने खोल लिया था  दूसरे ट्रांसफार्मर को भी खोल लिया जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा धान का बिचडा खेत में डालने का समय आया है ।तभी ट्रांसफार्मर की चोरी हो गई इससे किसान की खेती बाड़ी करने में काफी परेशानी होगा उन्होंने कि पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि ट्रांसफार्मर के चोरी करने वाला गिरोह पर्दाफाश करें और बिजली विभाग द्वारा दूसरे ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे किसान अपना खेती कर सकें लेकिन जिस तरह से लगातार ट्रांसफार्मर की चोरी हो रही है इससे लगता है कि चोर का गिरोह सक्रिय है और लगातार इस घटना को अंजाम दे रहा है।
 
 जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट