Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आईआईटी-आइएसएम के समीप बनी  दुकानों पर गिरी फ़ूड सेफ्टी विभाग की गाज  
 

6/13/2025 1:19:19 PM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : शहर के आईआईटी-आइएसएम के समीप बने दुकानों में शुक्रवार को फ़ूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी की है। जिसमें कुछ दुकानों में हाइजीन और खाद्य सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन पाया गया। विभाग ने प्रतिबंधित तम्बाकू, सिगरेट और अन्य सामग्री जब्त की है। वही फ़ूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार ने बताया कि कई दुकानों में प्रतिबंधित सामान बेची जा रही थी। जिसकी सूचना पर फ़ूड विभाग द्वारा औचक छापेमारी की गई है। छापेमारी में कई सामान जब्त की गई है। साथ ही दर्जनों दुकानों पर जुर्माना लगाया है।अभियान के क्रम में फूड सेफ्टी ऑफिसर ने चाय दुकान में एक को सिगरेट पीते पकड़ा. जिनपर जुर्माना भी लगाया साथ ही चाय स्टॉल धारक को आगे से दुकान में ध्रुम्पान न करने की सख्त हिदायत भी दी. अभियान के क्रम में कई फ़ास्ट फूड के स्टॉल में साफ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी  रहेगा। 
 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव  डेस्क