Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 प्रशिक्षु महिला दारोगा से छेड़खानी का मामला में एएसआई निलंबित

6/27/2025 11:20:05 AM IST

84
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Sanjana Singh
Jahanabad  : जिले में तैनात प्रशिक्षु महिला दारोगा के साथ छेड़खानी का मामला आया है. महिला सब इंस्पेक्टर ने इस बाबत एसपी से लिखित शिकायत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए ASI मानस पांडे को फिलहाल निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नवनियुक्त एसपी विनीत कुमार ने दिया है. जहानाबाद एसडीपीओ कार्यालय में मानस पांडे तैनात थे. वहीं महिला पुलिस अधिकारी के साथ छेड़खानी की घटना 9 अप्रैल को हुई थी. उन्होंने 24 जून को महिला थाने में प्राथमिकी कराई थी. उन्होंने पहले तात्कालिक एसपी से शिकायत की थी. कार्रवाई नहीं होने पर उसने नवनियुक्त एसपी के आने पर फिर से न्याय की मांग की.
प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर ने लिखित शिकायत में बताया है कि आरोपित ने उन्हें गोलियों से छलनी करने की धमकी भी दी है. महिला का आरोप है कि घटना के दिन वह अपने बैरक में थी. बगल के कमरे में एएसआई मानस पांडे थे. घटना से आहत महिला सब इंस्पेक्टर कुछ दिनों तक डर के साये में जी रही थी. अंतत: 28 अप्रैल को उन्होंने SP से लिखित शिकायत की. महिला ने अपने आवेदन में यह भी आशंका जताई थी कि आरोपित उनकी हत्या भी कर सकते हैं. महिला सब इंस्पेक्टर की जहानाबाद में पहली पोस्टिंग है और पहली पोस्टिंग में ही उन्हें ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है.मामले में एसपी कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि महिला पुलिस पदाधिकारी ने विभाग के पुलिसकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले पर एक्शन लेते हुए आरोपित पुलिसकर्मी को सस्पेंड करते हुए पुलिस केंद्र में वापस बुलाया गया है.
"महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में तत्काल आंतरिक परिवाद प्राथमिकी में अनुसंधान और विभागीय कार्रवाई एक साथ चल रही है. साथ ही निलंबन अवधि में प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनका मुख्यालय जिला से अन्यत्र निर्धारित करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक से अनुरोध किया गया है."- विनीत कुमार,एसपी
 
कोयलांचल लाइव डेस्क