Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एक सौतेले पिता ने अपने 10 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

6/28/2025 11:26:28 AM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By- Vikash
  
Jahanabad  : हुलासगंज थाना क्षेत्र के कसियावां गांव में एक सौतेले पिता ने अपने 10 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद भागने की कोशिश कर रहे पिता को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के कसियावां गांव से समाने आई है। मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपी हनुमान चौधरी, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, और दिव्यांग है। हत्या के बाद वह साइकिल से एकंगर सराय की ओर भाग रहा था, तभी उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, राकेश की मां गांवों देवी की पहली शादी 2014 में नुरसराय निवासी शत्रुघ्न मांझी से हुई थी। इस शादी से उन्हें 5 बच्चे हुए। शादी के 7 साल बाद गांवों देवी तीन बच्चों को पति के पास छोड़कर राकेश और बेटी रीता को लेकर गोरखपुर भाग गई। इसके बाद उसने दिव्यांग हनुमान चौधरी से दूसरी शादी कर ली। 
तीन साल तक वह हनुमान के साथ रही, लेकिन 2024 में वह फिर हनुमान के भाई करन चौधरी के साथ चेन्नई चली गई। राकेश और रीता को नानी लखिया देवी के पास कसियावां गांव में छोड़ दिया। हनुमान चौधरी अक्सर बच्चों से मिलने आता था और एक सप्ताह पहले भी कसियावां आया था। घटना की रात नानी बच्चों को हनुमान के पास छोड़कर रिश्तेदार के घर चली गई थी। रीता पड़ोसी के घर सोने चली गई, जबकि राकेश घर में हनुमान के साथ था। इसी दौरान हनुमान ने अंगोछे से राकेश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सुबह भागते समय ग्रामीणों ने उसे पकड़ा लिया। वह साइकिल से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने एकंगर सराय में उसे पकड़ लिया और गांव लाकर उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और आरोपी को हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 
मृतक की नानी लखिया देवी ने हुलासगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। हुलासगंज थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी सौतेले बेटे को गला दबाकर हत्या कर दिया। ग्रामीण उसे पड़कर मारपीट कर रहे थे, तभी इस बात की सूचना थाना को दिया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया हैं। घायल व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट