Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मारपीट का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल,एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

6/28/2025 5:20:45 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर में मारपीट का सीसीटीवी फुटेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है । जहां कुछ लोगों के द्वारा लाठी डंडे घुसे से प्रहार किया जा रहा था।  जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब मारपीट के इस वायरल वीडियो की जांच की गई तो यह वीडियो मुंगेर जिला अंतर्गत सफ़ियासराय थाना क्षेत्र की गौरीपुर का निकला । जहां एक दी पूर्व जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पे लाठी डंडे लात घूंसा से जमकर प्रहार कर रहा है । इस मारपीट में एक पक्ष के पुलिस जवान और  महिला समेत पांच लोगों घायल हो गए । जिसको  इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के अनुसार गौरीपुर निवासी महेंद्र सिंह और बगल के ही प्रांशु , सत्यम के परिवार के साथ जमीन को ले कुछ विवाद चल रह था । जिसको ले एक दिन पूर्व रात में प्रांशु , सत्यम और इसके अन्य लोगों ने महेंद्र सिंह के घर पे हमला बोल दिया , और घर के बाहर सभी को  बुला लाठी डंडे से लात घुसे से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया । इस मारपीट में बिहार्नपुलिस का जवान मंतोष और एक महिला समेत पांच लोगों को सर फूटने से वे सभी बुरी । घायल हो गए । और एक मारपीट की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया । जो अब वायरल हो रहा है वहीं सभी घायलों का इलाज मुंगेर के सदर अस्पताल में चल रहा है । वहीं घटना के बाद आरोपी परिवार घर छोड़ फरार हो गए है ।  पीड़ित मंतोष कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश और भूमि विवाद ने पड़ोसियों ने घटना को अंजाम दिया। घर के सभी लोग घर में खाना खा रहे थे तभी अचानक से आरोपी पियूष कुमार प्रांशु कुमार सत्यम कुमार भरत पंडित प्रमोद पंडित संतोष उर्फ़ सूर्या मिना देवी निर्मला देवी ये सभी लोग ने मिल कर मेरे पुरे परिवार को जान से मारने के नियत से जानलेवा हमला कर दिया।  महिला को भी बुरी तरह से पिटा गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है कि कैसे दबंगों ने बेहरमी से पिटा है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जहां सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज करने और जांच में जुटी है । पुलिस ने इस मामले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़  खान की रिपोर्ट