Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस अधीक्षक नेअपराध नियंत्रण के लिए मध्यरात्रि में चलाया वाहन जांचअभियान 

6/30/2025 11:16:33 AM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 Edited By Sanjana Singh
Ara  : अपराध पर नियंत्रण को लेकर  बिहार राज्य के डीजीपी के सख्त निर्देश है, जिले के पुलिस अधीक्षक अपने अपने जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखे, ताकि सभ्य समाज को कोई परेशानी नहीं हो, उक्त निर्देश के साथ भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज  मध्यरात्रि लगभग 1 बजे आरा मुख्यालय के नवादा थानांतर्गत जज कोठी मोड़ के समीप, अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के प्रभावी संधारण के लिए  रात्रि में सड़क मार्ग से गुजर रहे आमजनों के वाहनों की जांच की गई तथा उन्हें सुरक्षा से संबंधित आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए गए।इस दौरान  मुखिया संजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता के दौरान अपराध संबंधित जानकारी भी दी गई। जिले के पुलिस कप्तान राज सड़क पर उतरते हैं, और लोगों से मिलते भी है, अपराधियों पर नकेल भी कसते है, लेकिन थाना के थानेदार केवल अपने कार्यालय में सीमित होते हैं, उन्हें क्षेत्र की जनता पहचानती तक नहीं...
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट