Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वक्फ संपत्ति मामले में JDU विधायक पुत्र को करना पड़ा ग्रामीणों के विरोध का सामना 

7/8/2025 5:12:48 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
gya jee : बेलागंज विधानसभा अंतर्गत चाकंद बाजार के महमूदाबाद गांव में 7 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर पहुंचे JDU विधायक मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव को  के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। गांव में मौजूद युवाओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वक्फ संपत्ति से जुड़े विवादित विधेयक को लेकर गहरी नाराजगी जताई।स्थानीय युवाओं का कहना था कि JDU ने जिस तरह वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है, वह मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है। उनका आरोप है कि यह बिल मुसलमानों की धार्मिक और सामाजिक संपत्तियों पर सरकार का दखल बढ़ाने की साजिश है, जिसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।ग्रामीणों का कहना है कि वे ऐसे किसी भी जनप्रतिनिधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो उनके धार्मिक अधिकारों और संपत्ति की सुरक्षा के खिलाफ खड़ा हो। रॉकी यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और विरोध होते ही कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। हालांकि, प्रशासन और स्थानीय पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में रही और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट