Date: 15/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सावन में बौराया जेसीईसीई बोर्ड रांची ,पॉलिटेक्निक प्रवेश के परीक्षार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ ? 
 

7/14/2025 6:36:35 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सावन का समय है ऐसे समय में जेसीईसीई बोर्ड रांची भी मानो भांग  खा खाकर बौरा गया  हो ,अपनी सूझ बूझ खो पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के छात्र छात्रओं के भविष्य के साथ खेलना शुरू कर दिया है। मजेदार वाक्या यह है कि रविवार को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का सीट मैट्रिक्स आया जिसमें तृप्ति कुमारी नामक लड़की जो परीक्षार्थी रही है ,का  परीक्षा का परिणाम आने के बाद उसका रैंक 3964 प्राप्त हुआ था कैटिगरी रैंक 676 था। इसके आधार पर उसने अपना साक्षात्कार ऑनलाइन किया। और इस दौरान ऑनलाइन करने के तहत  61 कॉलेज को भरा। लेकिन उसका किसी भी कॉलेज में अलॉटमेंट नहीं हुआ और सिलेक्शन भी नहीं हुआ। मजे की बात है कि इस परीक्षार्थीको जो कॉलेज आवंटित हुआ उसका नाम पूरे लिस्ट में नहीं है। वह कॉलेज है Bitt पॉलिटेक्निक रांची। और ब्रांच वह जिसे उक्त छात्रा ने भरी हीं नहीं थी। ऐसे में उक्त छात्रा ने अपनी सिर पकड़ ली। उसका कहना है कि  ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस परीक्षा परिणाम निकालने में जमकर धांधली हुई है। उक्त छात्रा का आरोप है कि ज्यादा रैंक वाले छात्र छात्राओं को गवर्मेंट पॉलिटेक्निक धनबाद ,निरसा ,कोडरमा सहित अन्य कॉलेजों में जगह तो मिल रहा है। उन्होंने सुना है परीक्षा का परिणाम को लेकर असंतोष हर तरफ है पर उसके साथ तो अन्याय का अति हो चुका है। उसने बताया कि जैसा काउंसलिंग हुआ उसमे बस धांधली हीं धांधली है। एक साधारण परिवार का बच्चा कितना दौड़ेगा और कहां तक दौड़ेगा ? पॉसिबल ही नहीं है और दाखिला लेने की अंतिम तिथि भी 20-7.2025 तक ही है। अब उसे  समझ में नहीं आ रहा है कि गवर्नमेंट कॉलेज तो दूर की बात है सेमी गवर्नमेंट में भी नहीं मिला है।  मिल भी तो  प्राइवेट कॉलेज में जो की पूर्ण रूपेण अमान्य है।उसने बताया कि आप स्वयं भी सोच सकते हैं यह काउंसलिंग कहीं ना कहीं त्रुटि पूर्ण है क्योंकि जो उसने फॉर्म भरा था जिस जिस कॉलेज का उसका पीडीएफ उसके  पास है। इस बार परीक्षा परिणाम भी बहुत देर से आया अब मैं अभी तक 11वीं में भी दाखिला नहीं लिया क्योंकि हमें उम्मीद नहीं पूर्ण विश्वास था कि हमारा पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट में कहीं ना कहीं सिलेक्शन हो जाएगा। क्योंकि टोटल सारे पॉलिटेक्निक मिलाकर लगभग 7500  गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में सींट हैं और मेरा रैंक 3964 है।  
 
क्या कहतें हैं  पॉलिटेक्निक विशेषज्ञ : 
 
मनोज कुमार सिंह ( विशेषज्ञ ) का कहना है कि अभी तक के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। इससे छात्रों के मनोस्थिति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है एक तो इस बार रिजल्ट में देरी दूसरी बात सभी स्कूल में एडमिशन लगभग बंद हो चुके हैं। अब 1 साल बच्चे का भविष्य बर्बाद हो जाएगा अगर इसका संशोधन नहीं किया गया तो। जेसीईसीई बोर्ड को अविलम्ब रिजल्ट को सुधार कर देना चाहिए। अलॉटमेंट लेटर में ऐसे कॉलेज का नाम आया जो बच्चे ने भारत ही नहीं है यह कैसे पॉसिबल हो सकता है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क