Date: 20/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिटी स्टाइल मॉल के उद्घाटन में उड़ी कानून व्यवस्था की धज्जियां, नियमो की अनदेखी कर सड़क पर लगाई गाड़ियां

7/19/2025 2:56:31 PM IST

125
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Dhanbad : आज की विडंबना देखिये पैसे वाले लोग और बड़े बड़े उद्योगपतियों को कहीं पर किसी को कुछ प्रोग्राम करना हो कोई मॉल का उद्घाटन करना हो तो उनके बीच फसते है आम नागरिक। इनके लिए कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ इन पर लागू नहीं होती है ना ही पुलिस प्रशासन का कोई डर, इनके लिए तो ट्रैफिक पुलिस है ही नहीं, और ना ही उनमे कोई मानवता दिख रही है। ऐसा ही कुछ नज़ारा धनबाद के बारामुड़ी स्थित सिटी स्टाइल के उद्घाटन समारोह में देखने को मिला। जहाँ कई चार पहिया गाड़ियां यातायात के नियमो का उल्लंघन करता हुआ सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर दी थी की घंटो वहां जाम लग गया। अन्य गाड़ियां का आवागमन थम गया। लोग परेशान हो गए। क्या पुरुष क्या महिला सभी को जाम की वजह से परेशानी होने लगी। वहां दूर दूर तक कोई ट्रैफीक पुलिस नहीं ना ही कोई मानवता दिखी। उन्हें क्या था उन्हें बस सिटी स्टाइल का उद्घाटन करना था और वापस अपने चका चौंध वाले दुनिया में चले जाना था। आम जनता से उन्हें क्या फरक पड़ता है। बड़े बड़े उद्योगपतियों सिर्फ अपना बोल बाला करने और अपना दबदबा साबित करने के उद्देश्य से सड़क को अतिक्रमण कर घंटो जाम कर दिया, ये बस आम जानता को परेशान करने की निति है। अब कहाँ गयी कानून व्यवस्था कहाँ गई ट्रैफिक पुलिस के नियम कानून , कहाँ गए उनके सारे वादे, आज सारे खोखले साबित हुए। वैसे देखा जाये तो आम नागरिक की गाड़ी यदि पांच मिनट भी बिना पार्क के खड़ी हो जाए तो पुलिस चलान काट देती है। कहाँ गए उनके नियम उनके चलान , यहाँ धरी के धरी रह गए। ये सारे नियम सिर्फ गरीबो पर लागू होते है। यदि नियम सब पर बराबर लागू होते तो शायद आज सर्विस लाइन में लगी ये जाम हमे देखने को नहीं मिलता, लोग बिना वजह परेशान नहीं होते। यही है धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था।   
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए विकाश निषाद की रिपोर्ट