Date: 21/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामी नक्सली ढेर, हथियारों का जख़ीरा बरामद

7/20/2025 2:08:06 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Bokaro : बोकारो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। गोमिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिरहोरडेरा और काशीटांड के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक SLR राइफल, SLR की 20 गोली, एक इंसास की मैगज़ीन, एक SLR मैगज़ीन, दो बंडल कोडेक्स वायर, एक डेटोनेटर बरामद किया गया। डेटोनेटर को बीडीबीएस टिम के द्वारा विनष्ट कर दिया गया। पुलिस और संयुक्त टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला। ये बोकारो के गोमीया का वही बिरहोरडेरा जंगल है, जहां पिछले दिनों पुलिस और कोबरा बटालियन 209 के सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमे 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी मारा गया था। साथ ही एक ग्रामीण की मौत हुई थी। पुलिस ने उस समय भी एक AK 47 सहित गोली और अन्य सामान बरामद किया था, और फिर 18 जुलाई को गोमिया के काशीटांड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बोकारो एसपी ने कहा कि ये इनामी नक्सली वीरसेन का दस्ता है और इसमें सहदेव सोरेन जो चीफ कमांडर है, जिसमें इस दस्ते में करीब 12 से 15 नक्सली है, जिन तक बहुत जल्द ही पुलिस पहुंचेगी। बोकारो एसपी ने आगे कहा कि इन हथियारों की जांच की जा रही है कि क्या इसे कहीं से लुटा गया है, या फिर कहां से इन नक्सलियों के पास इतना अत्याधुनिक हथियार आया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है, जहां पुलिस और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम के द्वारा चलाया जा रहा है।
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट