Date: 21/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आगामी  दूसरी सोमवारी के पूर्व उपायुक्त ने ली श्रावणी मेला की  बहाल व्यवस्था की  जायजा  

7/20/2025 4:29:32 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Devghar  : श्रावणी मेला, 2025  को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा काफी सक्रिय हैं। श्रावणी मेला के दसवें दिन आज उन्होंने  दूसरी सोमवारी को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रुटलाइन व विभिन्न स्थानों पर बनाए गए होल्डिंग पॉइंट्स का निरीक्षण किया।इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त  ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ कालीबाड़ी, सिंघवा, चमारीडीह, कुमैठा स्टेडियम, नंदन पहाड़, शिल्पग्राम मोड़ से नंदन पहाड़ रिंग रोड के अलावा बरमसिया, सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, बीएन झा पथ, जलसार पार्क, बाघमारा बस स्टैंड में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। आगे उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों की जांच करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त  लकड़ा ने रुटलाइन में सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने नगर निगम व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई, ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचड़ा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था को बनाये रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने रुटलाइन में पड़ने वाले सभी होल्डिंग पॉइंट का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए सभी इंतजामों को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि आगामी शनिवार, रविवार व सोमवार को श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कराया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने को लेकर किए गए बेरिकेड्स के अलावा विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
 
 
देवघर से कोयलांचल लाइव के लिए उत्तम जयसवाल की रिपोर्ट