Date: 21/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाघमारा में करम महोत्सव को ऐतिहासिक रूप से मनाने को लेकर सम्मेलन, विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया सम्मेलन का नेतृत्व

7/20/2025 5:29:05 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Baghmara : विधायक शत्रुघ्न महतो के नेतृत्व में आज एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बाघमारा अंतर्गत कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि करम टोली के सदस्यगण उपस्थित हुए । इसी दरमियान इसी मुद्दे को लेकर विधायक शत्रुघ्न महतो ने एक प्रेस वार्ता को भी सम्बोधित किया। सभी उपस्थित लोगों में इस आयोजन के माध्यम से करम महोत्सव को वृहद रूप से मनाने के निर्णय पर अपनी राय देते हुए, हर सम्भव सहयोग करने की घोषणा की। वहीं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने इस मुद्दे पर कहा कि करम पर्व झारखंडी संस्कृति को पहचान है। जिसे हम सब मिलकर बनाये रखने का प्रयास करेंगे। इसी उद्देश्य के साथ आने वाले 31अगस्त को बाघमारा के हरिणा मैदान में करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमे आमजनों से यह आग्रह है कि बाघमारा के सभी गांवों से अपने करम टोली के साथ इस महोत्सव में भाग लें, साथ ही झारखण्ड के धरोहर इस पर्व को घर घर मनाएं।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट