Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाढ़ से निर्माण एजेंसी की अस्थायी बांध टूटा, कटाव शुरू विलीन होने का खतरा प्रभावी

8/9/2025 4:02:10 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : प्रलयंकारी बाढ़ ने मुंगेर में तबाही मचा दी है। यहां के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत  ग्राम पंचायत इंद्ररुख पश्चिमी में डकरा सत खजुरिया के पास गंगा में आये  बाढ़ के  कारण डकरा नाला पंप नहर के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी घुस गया। पानी के दबाव से निर्माण एजेंसी द्वारा बनाया गया अस्थायी बांध टूट गया फिर क्या था उससे   वहां कटाव होना  शुरू हो गया । अब इस कटाव की जद से वहां बने कई घरों को गंगा में विलीन होने का खतरा बन गया है । कटाव की जद में स्थानीय दुर्गा स्थान भी शामिल है। गंगा का पानी गड्ढे में घुसने की सूचना पर जिलाधिकारी निखिल धनराज निपनिकर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत चारों ओर बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग करवाई। ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पंप हाउस के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण अब दर्जनों घर कटाव के खतरे में हैं और गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसमें से कटाव से नजदीकी घर के दीवार अब चटकने लगे है । अगर जल्द इसका निराकरण नहीं निकाला गया तो वे सारे घर गंगा में विलीन हो जाएंगे । वे अब सरकार से मुआवजा की मांग करने लगे है । जिला प्रशासन के अनुसार गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण डकरा नाला के पास जल संसाधन विभाग के द्वारा पंप हाउस का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था लेकिन पिछले एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण निर्माण स्थल पर पानी प्रवेश कर गया है। इस वजह से पंप हाउस का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से बचाव कार्य जारी हैं।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए नोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट