Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव का धनबाद भ्रमण 

8/9/2025 5:05:53 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने आज धनबाद में विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण किया।सर्वप्रथम सचिव ने वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड लाइन का निरीक्षण किया। वहां के कर्मियों से वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके पश्चात दिव्यांगों के लिए संचालित पहला कदम विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां के शिक्षकों एवं बच्चों के साथ उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सचिव ने विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को दिलाने के लिए पदाधिकारी को निर्देश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सचिव को राखी भी बांधी।भ्रमण की अगली कड़ी में सचिव सबलपुर स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचे। उन्होंने वृद्धा आश्रम में जिन वृद्धों का आधार कार्ड नहीं बना है उनका कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया। सचिव ने कहा कि आधार कार्ड बन जाने से उनको पेंशन का लाभ दिलाया जा सकेगा।इसके बाद सचिव ने बालिका गृह एवं हॉफवे गृह का भी भ्रमण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा  नियाज अहमद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी,  विशंभर कुमार पोद्दार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी  संचित भगत, विमला कुमारी, आनंद कुमार व अन्य लोग भी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क