Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ब्रह्मा कुमारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के कलाई पर बांधी राखी, दिया आशीर्वाद

8/10/2025 11:25:15 AM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Chatra : रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर हिंदू सनातन की अलख जगा रहीं ब्रह्मा कुमारियों ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिहर महतो की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान ब्रह्मा कुमारियों ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व सभी पर्वों में अनोखा पर्व है। यह पर्व  ही नहीं भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों का प्रत्यक्ष दर्शन कराने वाला परमात्म उपहार है। कुमारियों ने आगे कहा कि राखी बांधने एवं तिलक लगाने के उपरांत मिठाई खिलाने के पीछे आध्यात्मिक चेतना, सकारात्मक चिंतन के साथ आपसी प्रेम त्याग का वात्सल्य संबंध है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिहर महतो ने भावुक होते हुए कहा कि भाई बहनों के बीच आपसी प्रेम, एक दूसरे के प्रति पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास तथा सामाजिक समरसता का प्रतीक है रक्षाबंधन। ब्रह्मा कुमारियों द्वारा राखी बांधने के पश्चात श्री महतो ने उपहार दिए।
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमलापति पांडेय की रिपोर्ट