Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाढ़ पीड़ित पशुओं को प्रशासन की मदद , प्रति दिन नियमित सूखा चारा वितरण

8/10/2025 4:18:50 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary
 
Munger  : बाढ़ के पानी से जहां अब लोगों का जीना मुहाल हो गया है तो वहीं पशुओं को भी चारा नहीं मिल पा रहा है।  ऐसे में जिलाधिकारी निखिल धनराज के निर्देश पर पशुलपालन विभाग के द्वारा बड़े मवेशी और छोटे मवेशियों को सुखा चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है । पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार से ही पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। बड़े पशु के लिए 6 किलो सुखा  चारा तो छोटे पशुओं के लिए तीन किलो तक चारा बाढ़ पीड़ित पशुपालकों को दिया जा रहा है और यह चार रोज दिया जाएगा।  वहीं पशुपालकों ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा दिया जा रहा चारा कम पड़ जाता है। साथ ही बताया कि सुखा चारा तो उपलब्ध किसी तरह हो जाता है पर हरा चारा पशुओं को नहीं मिल पा रहा है । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट