Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खरसावां उद्योग विभाग ने दी  90% अनुदान पर चयनित माटी शिल्पकारों को विद्युत चाक

8/12/2025 4:35:40 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sraykela  : सरायकेला खरसावां उद्योग विभाग, माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में, माटी शिल्प के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु संचालित योजना के अंतर्गत, प्रथम चरण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 20 चयनित माटी शिल्पकारों को 90% अनुदान पर विद्युत चाक 
का वितरण किया गया। मौके पर लाभुकों में नीमडीह प्रखंड के झिमरी पंचायत की लाभुक  पूनम देवी को उपायुक्त  नितिश कुमार सिंह द्वारा कार्यालय कक्ष में सांकेतिक रूप से विद्युत चाक प्रदान किया गया।इस अवसर पर उपायुक्त ने लाभुकों से संवाद करते हुए कहा कि माटी शिल्प हमारे पारंपरिक हस्तशिल्प एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है। विद्युत चाक के उपयोग से उत्पादन क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि होगी, जिससे शिल्पकारों को अधिक आय के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने लाभुकों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने तथा आसपास के इच्छुक व्यक्तियों को भी सरकारी योजनाओं से जुड़कर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, चाईबासा  रवि शंकर प्रसाद, EODB प्रबंधक, सरायकेला रोहित कुमार, जिला उद्यमी समन्वयक, सरायकेला तथा प्रखंड उद्योग समन्वयक, सरायकेला/राजनगर/खरसावाँ/ गम्हरिया एवं नीमडीह उपस्थित थें। 
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट