Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झरिया के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है -- अभिषेक

25/09/2019

6560

जोड़ापोखर।  राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में धनबाद के विजेता पहलवानो को कालीमेला कुश्ती दंगल आखाड़ा में मंगलवार को सम्मानित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के अभिषेक सिंह ,नगर निगम वार्ड पार्षद जय कुमार उपस्थित थे। श्री सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि झरिया कोयलांचल में किसी भी क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है उन्हें सिर्फ सही समय पर सुविधा उपलब्ध करना काफी जरूरी है उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि कालीमेला कुश्ती आखाड़ा स्थल जो सीट का छत है उसे सीमेंट  की ढलाई  जल्द करवा दूंगा। 

श्री सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काफी प्रयासरत रहता हूँ । इसके लिए सरकार को ध्यान देने की जरूरत है । कुश्ती आखाड़ा के प्रशिक्षिक सत्या कुमार यादव ने बताया कि रांची में 19 से 22 चार दिवसीय राज्य स्तरीय  कुश्ती प्रतियोगिता में धनबाद से 16 पहलवानो ने भाग लिया था । जिसमे अंडर 14 में 35 किलो वर्ग भाग में राजीव कुमार यादव (गोल्ड,)  38 किलो वर्ग में प्रिंस कुमार यादव (सिल्वर,)    अंडर 17 में  65 किलो वर्ग में  अभिषेक कुमार और 60 किलो वर्ग में रोशन कुमार (सिल्वर),  65 किलो वर्ग में सत्य जीत यादव (सिल्वर) , 48 किलो वर्ग में सन्नी कुमार (ब्रोच), 51 किलो वर्ग में आकाश कुमार (ब्रोच),  अंडर 19 में 61 किलो वर्ग में रवि कुमार (सिल्वर),65 किलो वर्ग में धनश्याम यादव (सिल्वर) को संम्मानित किया गया। समारोह में धनबाद जिला कुश्ती संघ के सचिव अरविंद सिंह,सुजीत सिंह,सुग्रीव सिंह,