Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने फुल ड्रेस परेड का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

8/14/2025 2:07:14 PM IST

84
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Saraikela : 79वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाने की तैयारी जिले में जोर-शोर से चल रही है। आज बुधवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में फुल ड्रेस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ। परेड का निरीक्षण उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने किया। निरीक्षण उपरांत उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु परेड तथा अन्य तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को प्रदान किए। परेड में जिला सशस्त्र बल की दो टुकड़ियाँ, सीआरपीएफ की एक टुकड़ी, गृह रक्षा वाहिनी की एक टुकड़ी, केजीबीवी सरायकेला, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय एवं एन.आर. स्कूल सरायकेला की एक-एक टुकड़ी शामिल रही। उपायुक्त ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एहतियाती एवं अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैदान समतलीकरण, वाटरप्रूफ स्टॉल एवं वाहन पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक ने परेड में सम्मिलित सभी दलों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को कदम से कदम मिलाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को उत्साहपूर्वक एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, गोपनीय प्रभारी अनिल टूडू सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
 
सराईकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट