Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इस्पात नगरी ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता

24/10/2019

4091

गोमिया  : बोकारो जिला ओलंपिक संघ की ओर से इस्पात नगरी बोकारो में में पहली बार बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 13वीं झारखंड राज्यस्तरीय अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग की इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 16 जिलों के 150 प्रतिभागी शामिल होंगे। इस आशय की जानकारी सोमवार शाम सिटी पार्क में आयोजित एक प्रेसवार्ता में संघ के पदाधिकारियों ने दी। आयोजन सचिव संघ के सचिव गोपाल ठाकुर ने कि बोकारो में पहली बार बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह अपने-आप में अनूठा अवसर है, जिससे बॉक्सिंग के क्षेत्र में बोकारो के साथ-साथ प्रदेश की अन्य खेल प्रतिभाओं को भी निखरने का सुनहरा मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में ओलंपियन खिलाड़ी वर्ल्ड रैंकिंग-4 वाले लक्खा सिंह, पद्मश्री टिन्को सिंह एवं दिवाकर प्रसाद तथा अर्जुन पुरस्कार अवार्डी कैप्टन जय नारायण, नानू सिंह तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता बृजभूषण मोहंती एवं टीएल गुप्ता खास तौर से शामिल होंगे। वे बच्चों काे प्रतियोगिता में मार्गदर्शन करेंगे। जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. लम्बोदर महतो ने कहा कि हरियाणा और मणिपुर के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों छुपी प्रतिभाओं को संसाधन मुहैया कराकर विकास करेंगे। बॉक्सिंग से जुड़े खिलाड़ियों को संसाधन मुहैया कराकर खेल की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करेंगे ताकि वो संसाधन के अभाव में दम नही तोड़ें और राज्य तथा क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें।             गोमिया से कोयलांचल लाइव के लिए  मिथलेश कुमार की रिपोर्ट