Date: 17/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

थेरेपिस्ट सह काउंसलर ने सरला बिरला विश्वविद्यालय की छात्राओं को दिया टिप्स

10/16/2025 7:08:27 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Ranchi : सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के मेंटल हेल्थ क्लब द्वारा “स्ट्रेस मैनेजमेंट और इमोशनल वेलबीइंग” विषय पर विवि सभागार में एक विशेषज्ञ वार्ता एवं इंटरएक्टिव काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्राओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जीवन में भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की दिशा में मार्गदर्शन देना था। सत्र की मुख्य वक्ता तनुश्री सेनगुप्ता, आर्मी पब्लिक स्कूल, रांची की वरिष्ठ परामर्शदाता रहीं। उन्होंने अपने व्यापक अनुभव के आधार पर छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-जागरूकता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। साथ ही छात्राओं को जीवन में समस्याओं के प्रति समाधानपरक दृष्टिकोण, आत्मसम्मान के निर्माण, भावनात्मक सुरक्षा, स्व-जागरूकता, समाज के प्रति जागरूकता, स्व-प्रबंधन और संबंधों के प्रति प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक सुझाव दिए। सत्र के दौरान प्रेरणादायक वीडियो और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से विषय को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के मेंटल हेल्थ क्लब की अध्यक्षा एवं योगिक साइंस एवं नेचुरोपैथी संकाय की डीन डॉ. नीलिमा पाठक द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को 'वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे ' की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का मेंटल हेल्थ क्लब विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का समापन क्लब की कॉर्डिनेटर डॉ. प्रियंका पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने एसबीयू में प्रेरक सत्र के लिए मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. नंदिनी सिन्हा (कोषाध्यक्ष), संकाय सदस्य अंजना कुमारी सिंह, नेहा नूपुर सहित अन्य महिला संकाय सदस्य उपस्थित रहीं। सरला बिरला विश्वविद्यालय के  प्रतिकुलाधिपति  बिजय कुमार दलान, माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं  राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।
अनुभवी थेरेपिस्ट हैं तनुश्री सेनगुप्ता
परिवार और समाज की बदलती संरचना में आज मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक संतुलन की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। इसी दिशा में तनुश्री सेनगुप्ता पिछले 25 वर्षों से सक्रिय हैं। वे एक अनुभवी काउंसलर और फैमिली थेरेपिस्ट हैं तथा काउंसलिंग की बदौलत उन्होंने कई परिवारों के अलावा बच्चों और युवाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। 2019 से वे सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन हैं तथा शिक्षकों और अभिभावकों के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने देहरादून में यूएनडीपी और इसरो के साथ बतौर कंसल्टेंट कार्य किया और नीदरलैंड्स के अस्पतालों, वृद्धाश्रमों तथा यूके के साउथैम्पटन में अपनी सेवाएं दी हैं। वे बीआईटी मेसरा, रांची के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग में अतिथि प्राध्यापक के रूप में कार्य कर चुकी हैं। पिछले 14 वर्षों से वे रांची में वे कई सीबीएसई स्कूलों के विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं।
 
 रांची से कोयलांचल लाइव के लिए नकी ईमाम रिजवी की रिपोर्ट