Date: 02/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एसएसपी प्रभात कुमार ने मनोज पांडेय को धनबाद थाने का कमान और मनजीत को सरायढेला थाना की सौपी कमान, कई इधर से उधर

11/1/2025 7:26:18 PM IST

116
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Dhanbad : धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आधा दर्जन से अधिक पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर कर दिया है। नयी सूची के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर मनोज पांडेय को धनबाद थानेदार और मंजीत कुमार को सरायढेला थाना के थाना प्रभारी बनाया गया है। धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर 31 अक्तूबर को रिटायर हो चुके हैं, जिसके बाद यहां नये थाना प्रभारी की पोस्टिंग की गयी है। वहीं सरायढेला की थाना प्रभारी नूतन मोदी को सिंदरी पुलिस सर्किल की जिम्मेदारी दी गयी है। सिंदरी पुलिस सर्किल से रंजीत कुमार को महुदा अंचल भेजा गया है, जबकि महुंदा अंचल से ममता कुमारी को पुलिस लाइन भेजा गया है। सिंदरी पुलिस सर्किल से इंस्पेक्टर डोमन रजक को निरसा पुलिस अंचल भेजा गया है, वहीं निरसा से रविकांत प्रसाद को साईबर पुलिस स्टेशन का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर मनोज पांडेय पहले धनसार व मंजीत कुमार निरसा थानेदार रह चुके हैं।
For Blood Collection Call – 9263147030 
                  विज्ञापन
मुख्य बदलाव एक नज़र में
मनोज पांडेय – धनबाद थानेदार, मंजीत कुमार – सरायढेला थाना प्रभारी, नूतन मोदी – सिंदरी सर्किल प्रभारी, रंजीत कुमार – महुदा अंचल, ममता कुमारी – पुलिस लाइन, डोमन रजक – निरसा अंचल, रविकांत प्रसाद – साईबर थाना प्रभारी
हम आपको बता दे की इंस्पेक्टर मनोज पांडेय पहले धनसार थानेदार और मंजीत कुमार निरसा थानेदार रह चुके हैं। दोनों अधिकारियों को उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी दी गयी है। धनबाद के नागरिकों को उम्मीद है कि नये थानेदार अपराध नियंत्रण और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रभावी भूमिका निभायेंगे।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क