Date: 22/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधायक सबिता महतो ने आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार का किया शुभारंभ 

11/22/2025 11:41:14 AM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Saraikela : चांडिल प्रखंड के तमुलिया पंचायत के रुगड़ी एवं कपाली नगर परिषद के वार्ड संख्या 3, 10 व 13 के ताजनगर में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर  का उद्घाटन विधायक सबिता महतो ने विधिवत फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विधायक  ने बताया कि यह शिविर पंचायत स्तर पर शासन-प्रशासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुँचाने, आवेदन और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने और ग्रामीणों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने नजदीकी पंचायत/वार्ड में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अपने आवेदन और शिकायत दर्ज कराएँ और अपने आस-पास के लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। इस शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण किया गया और योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिससे लाभुकों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ और सेवाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित हुई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, अनुमंडल पदाधिकारी  विकास कुमार राय, कपाली नप के कार्यपालक पदाधिकारी गोपी कृष्णा, प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, अंचलधिकारी प्रदीप महतो, सीडीपीओ विभा सिन्हा, मुखिया रत्नी वाला सिंह, झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरु चरण किस्कू, ओम प्रकाश लायेक, काबलू महतो, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, राहुल वर्मा, हरेन सिंह, मो अरशद, मिलन तंतुवाई एवं सम्बंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट