Date: 03/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, पुलिस की सघन वाहन जांच और संदिग्धों की तलाशी

12/1/2025 1:36:25 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के दिशा-निर्देश पर रविवार शाम से देर रात तक धनबाद जिले में व्यापक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। धनबाद जंक्शन स्टेशन रोड समेत सभी थाना क्षेत्रों में एकसाथ की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीमों द्वारा मुख्य चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नेशनल हाईवे और सभी प्रमुख क्षेत्रों के आसपास सहित संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष रूप से सघन जांच की गई। अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी और विशेष पुलिस टीम शामिल रही। वहीं डीएसपी और एसडीपीओ स्तर के अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहते हुए अभियान की प्रगति और प्रभाव की समीक्षा करते रहे। यातायात प्रभारी लव कुमार ने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का मुख्य फोकस अपराध नियंत्रण, अवैध गतिविधियों पर रोक और विधि-व्यवस्था को मजबूत करना रहा। अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, फर्जी या संशोधित नंबर से चल रहे वाहन, बिना दस्तावेज वाले वाहन तथा नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर विशेष नजर रखी गई। ऐसे मामलों में कई वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, उनके पहचान पत्र और मोबाइल की जांच की गई। पुलिस टीमों ने राहगीरों और वाहन चालकों को सतर्कता बरतने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील भी की। इस तरह के एंटी क्राइम चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों में कानून का भय बना रहे और शहर में सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित हो सके।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क