Date: 15/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस भवन का होगा निर्माण, 4 थाने होंगे एक ही छत के नीचे 

12/14/2025 1:42:35 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Palamu :पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल शुरू होने जा रही है। इसके तहत सदर थाना के पास फोरलेन बाइपास के किनारे जी प्लस-6 बहुमंजिला पुलिस भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 17.63 करोड़ रुपये है। इस बहुमंजिला भवन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, साइबर थाना, एससी-एसटी थाना और महिला थाना को आवासीय सुविधाओं सहित एक ही परिसर में स्थापित किया जाएगा। भवन के पहले तल पर साइबर थाना, दूसरे तल पर महिला थाना, तीसरे तल पर एससी-एसटी थाना और चौथे तल पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट संचालित होगा। इस बहुउद्देश्यीय भवन के निर्माण से पुलिस कार्यों में बेहतर समन्वय स्थापित होगा और पीड़ितों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे मामलों के त्वरित निपटारे में मदद मिलेगी। एक ही छत के नीचे थानों के निर्माण से भूमि की बचत और लागत में कमी भी होगी। वर्तमान में, साइबर थाना पलामू जिला स्कूल के विज्ञान भवन में संचालित है, महिला थाना शहर थाना परिसर में, जबकि एससी-एसटी थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सदर थाना परिसर में काम कर रहे हैं। बताते चलें कि झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड राज्य के आठ जिलों में इस तरह के बहुमंजिला थानों का निर्माण करा रहा है, जिसमें पलामू जिला भी शामिल है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क