Date: 15/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घटवाल जाति के खतियानी रैयतों ने की बैठक, लिया बड़ा निर्णय 
 

12/14/2025 4:13:51 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara : घटवाल जाति को जाति प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने के कारण घटवाल समाज काफी आहत और आक्रोशित है। घटवाल जाती के लोग कहते है की यह समाज अपने अधिकारों से वंचित रह रहे हैं। आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में घटवाल समाज बहुत पिछड़े हुए हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। अपने मांगो को लेकर पाटोदिया धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में घटवाल जाती के लोग एकजुट हुए । वहीं पत्रकारों से बात-चीत  करते हुए जिला अध्यक्ष दुबराज राय ने कहा कि घटवाल जाति के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रहे हैं क्योकि घटवाल जाती को जाती प्रमाण पत्र नही दिया जा रहा है। जिसके कारण हमारे समाज के बच्चे आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में बहुत पिछड़े हुए हैं। अगर हमारी मांग को सरकार नही मानी तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं संगठन महामंत्री गिरजानंद राय ने कहा कि हमारी जाती स्वतंत्र भारत में भी गुलामी महसूस कर रहा है। उन्हें हर क्षेत्र में शोषण किया जा रहा है। लगातार हमलोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,  इसके वावजूद  हमारी मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रहे हैं। आने वाले समय में हमलोग वृहद पैमाने पर आंदोलन करेंगे, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।
 
 कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट