Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रेस क्लब चुनाव के कोषाध्यक्ष पद के लिए निशिकांत मिस्त्री ने खरीदा नामांकन पत्र

12/16/2025 2:06:04 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जामताड़ा : प्रेस क्लब चुनाव को लेकर जिले के पत्रकारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रक्रिया के तीसरे दिन कोषाध्यक्ष पद के लिए निशिकांत मिस्त्री ने नामांकन पत्र खरीद, इसके साथ ही विभिन्न पदों के लिए कुल 18 नामांकन फॉर्म खरीदे गए, जिससे चुनावी माहौल और अधिक गर्म हो गया है। तीसरे दिन सचिव पद के लिए धनेश्वर सिंह ने रिटर्निंग पदाधिकारी डीडी भंडारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल पांच प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए, जिससे संगठन के भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती साफ झलक रही है। चुनाव संचालन प्रभारी अजय कुमार एवं दीनबंधु राउत ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 21 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क