Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 फाइनेंशियल इन्क्लूजन में सरकार का है ध्यान- डीसी 

12/19/2025 6:21:27 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada : आज ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जामताड़ा (एसबीआई  आरसेटी) में आयोजित आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त रवि आनंद, चीफ मैनेजर एसबीआई, एलडीएम सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त रवि आनंद एवं अन्य अतिथियों का बुके एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जामताड़ा में आयोजित आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि आज के दिन में आप देख रहे हैं कि फाइनेंशियल इन्क्लूजन में सरकार का बहुत ध्यान है। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर झारखण्ड की योग्य माताओं एवं बहनों को मईया सम्मान योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में जाती है। किस प्रकार आप अपने पैसों का सदुपयोग करें, कैसे आप साइबर फ्रॉड से बचे, उससे संबंधित जानकारी आज के समय में बहुत जरूरी है।
उसी के आलोक में आज वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग के अंतर्गत फेज़–9 के तहत जामताड़ा जिले में लावारिस/अदावाकृत संपत्तियों (Unclaimed Assets) से संबंधित आपकी पूंजी आपका अधिकार।शिविर का आयोजन किया गया है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य बैंकों/बीमा कंपनियों एवं म्यूचुअल फंड्स आदि में पड़ी लावारिस अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों जैसे निष्क्रिय बैंक खाते, बीमा क्लेम, शेयर, पेंशन राशि को उसके सही मालिकों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है हमारे खाते में पैसा पड़ा होता है, लेकिन इसकी जानकारी हमे नहीं होती है, कि किस तरह का पैसा पड़ा हुआ है, हमलोग उसका प्रयोग में लाभी नहीं पाते हैं। यह शिविर वैसे लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि यहां पर कैंप एवं वित्तीय जागरूकता शिविर भी लगाया हुआ है, इसका लाभ उठाएं।
वहीं इस दौरान एलडीएम बालादित्य कुमार ने कहा कि इसके अलावा कहा कि जामताड़ा जिले के वे ग्राहक जिनकी बैंक शाखाओं में अदावाकृत जमा/संपत्तियां हैं अथवा जिनके रिश्तेदारों/परिवार के सदस्यों के ऐसे खाते हैं जिन्हें DEAF (Depositor Education and Awareness Fund) खातों के रूप में वर्गीकृत किया गया है, आयोजित शिविर में बैंक प्रतिनिधियों से आवश्यक मार्गदर्शन लेकर लाभ उठाएं। इस दौरान कई वरीय बैंकिंग अधिकारियों ने लोगों को कई बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार, चीफ मैनेजर, एसबीआई, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल कुमार, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र प्रहलाद कुमार के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट