Date: 17/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

NH 33 के शहरी भाग  को जाम मुक्त और एक्सीडेंट फ्री जॉन बनाए रखने के लिए हो रहे  रेम्प निर्माण कार्य का  विरोध शुरू 

1/17/2026 12:57:34 PM IST

14
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर सिटीजन फॉर्म और हाईवे शॉपकीपर और टेंडर एसोसिएन के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की, स्थानीय भीड भाड़ और घने आबादी तथा जगह कम होने के कारण रैंप का निर्माण करने की कोई आवश्यकता नही है। रेम्प निर्माण करने से रिटर्निंग वॉल बनाने की आवश्यकता पड़ती है जिससे स्थानीय लोगों के घर, दुकान पूर्ण रूप ब्लॉक हो जाएगा इसके वजह से स्थानीय निवासियों का आना जाना मुश्किल होगा । साथ ही साथ लोगों को फ्लाई ओवर मे आने के लिए रॉंग साइड पथ का उपयोग करना पड़ेगा जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नही होगा। उक्त क्षेत्र मे ऊंची और बड़ी-बड़ी मकानो का निर्माण हुआ है और यह एक पोश इलाका हैं इस रैंप के निर्माण होने से आम लोगों कोई फायदा नही होगा उल्टे परेशानी का सामना करना पड़ेगा।.....हम समझते है कि रैंप का प्रावधान इसलिए किया गया होगा ताकि जमशेदपुर शहर में फ्लाई ओवर शुरू होने के पहले कोई गाड़ी चालक अपना गाड़ी भूलवश नही घुमाया तो वह आगे जाकर रैंप के जरिये जमशेदपुर शहर के लिए उत्तर सके । अगर रैंप का प्रावधान करना है तो केवल एक पारडीह चौक तथा दूसरा डिमना चौक के पास किया जा सकता है अन्यथा रैंप बनाए जाने से आमलोगों के लिए समस्या होगी ।लेकिन इससे अच्छा विकल्प है कि वह फ्लाई ओवर पार करने के बाद सर्विस पथ के जरिए जमशेदपुर दोनो तरफ शहर में प्रवेश कराया जाय ।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट