Date: 28/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सब्ज़ी विक्रेता के गोद में बैठा बंदर, चर्चा जोरो पर 

1/27/2026 7:23:55 PM IST

10
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के एक नम्बर ट्रैफिक का है जहां एक अजीब घटना देखने को मिला । वहां सड़क किनारे एक महिला सब्जी विक्रेता अपने कुछ सब्जियों को ले बैठी ग्राहक का इंतजार कर रही थी । पर उस समय उसके पास कहीं से एक बंदर आ उस महिला सब्जी विक्रेता के गोद में एका एक बैठ गया । जिसे देख तत्काल महिला विक्रेता काफी घबरा गई । पर उसने देखा कि बंदर उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है।  सिर्फ उसके गोद में बैठ छिमरी को खाने लगा । जिसके बाद वो महिला भी सहज हुई और उसे छिमरी खाने दिया । बंदर भी काफी स्टाइल में छिमरी को छिल उसके अंदर से मटर निकाले बड़े आराम से खाने लगा । इस दृश्य को देख आस पास लोग भी जमा हो बंदर को देखने लगे । तो अन्य सब्जी विक्रेता भी उस बंदर को टमाटर इत्यादि खाने के लिय देने लगे।  उतनी भीड़ जमा होने के बाद भी बंदर बड़े आराम से महिला के गोद में बैठ हरि हरि छिमरी खाने में जुटा था।  वहां उपस्थित सब्जी विक्रेता और अन्य लोगों ने बताया कि यह बन्दर कहां से आया उन्हें नहीं पता है।  पर इसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया । और जब उसका पेट भर गया तो वह अपने से वहां से उठ कर चला गया । यह दृश्य मानव और जानवर के बीच अटूट संबंध  को दिखाता है । 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट