Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खेल को खेल की भावना से खेले खिलाड़ी -- रमेश पांडेय

08/11/2020

7363

बलियापुर -- बलियापुर महिला टीम की शानदार जीत, आज बलियापुर हाई स्कूल बाघमारा में हुई, यहां जामताड़ा की टीम आई और बलियापुर वर्सेस जामताड़ा के बीच क्रिकेट मुकाबला हुई, बालियापुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रनों का लक्ष्य 25 ओवर में जामताड़ा दिया और गेंदबाजी करते हुए बलियापुर टीम ने मात्र 41 रण पर ही जामताड़ा की टीम को सिमटा दिया।बलियपुर की टीम में सबसे ज्यादा रण मारने वाली रूमी 62,पुस्पा 45,सुनीता 38,दुर्गा 25 और मीरा 21 रण बनाई ।वूमेन ऑफ द मैच रूमा को दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व जिला मंत्री सह समाजसेवी रमेश पांडेय खेलाडियो को संबोधित करते हुए कहा कि खेलाड़ी को जीत हार की चिंता नही करनी चाहिए बल्कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ।इस मौके पर कोच श्री राम दुबे,मुखिया संजीत गोराई,पोरेश रवानी,उत्तम महतो ,राकेश महतो, श्री राम महतो ,शाबिता कुमारी,किरण कुमारी, रूमपा कुमारी,मुन्नी दी और भी काफी संख्या में दर्शक मौजूद  थे।