Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फुटबॉल में बंगाल पर झारखंड की महिलाएं भारी पड़ी

07/03/2021

682

निरसा :- निरसा के वृदांवनपुर पंचायत के कालीमाता फुटबॉल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय पैराडाइज महिला फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को झारखंड के राँची और पश्चिम बंगाल के चितरंजन की बीच खेला गया। जिसमें रांची की टीम ने  चितरंजन की टीम को 3-2 से हराकर पैराडाइज महिला ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। खेल के दौरान दोनों ही टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर हावी रहा। इसके कारण खेल के दौरान एक भी गोल कोई टीम नहीं कर सकी। अंत में रैफरी ने ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया। जिसमें रांची की टीम ने चितरंजन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। खेल के दौरान ईसीएल मुग्मा के उप महाप्रबंधक पीके राय, संजय राणा, बाबूलाल पांडे, जिप सदस्य दुर्गादास वृंदावन पुर पंचायत के मुखिया विमल रवानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं मुख्य अतिथि एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने विजेता रांची के टीम को तीन हजार नगद सहित ट्रॉफी प्रदान किया। वहीं उपविजेता चितरंजन की टीम को ईसीएल के एरिया मैनेजर बाबूलाल पांडे ने दो हजार नगद सहित ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया। वही वोमैन ऑफ द मैच व वोमैन ऑफ द सीरीज रांची के अलीशा तिग्गा को चुना गया। बेस्ट गोलकीपर चितरंजन के अनीता टूडू को चुना गया। ज्ञात हो कि मैच में कुल आठ टीम ने भाग लिए थे। जीसमे चार झारखंड और चार पश्चिम बंगाल के टीम ने भाग लिया था। खेल को सफल बनाने में पैराडाइज क्लब के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।