Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खेल मनुष्य जीवन का एक अभिन्न अंग है - एनसी सामंता

03/10/2021

358

दुग्दा ( बोकारो ) :- दुग्दा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में एक सादे समारोह का आयोजन कर बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ भगत सिंह स्टेडियम, रहावन में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दुग्दा रनर्स एकेडमी के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुदयाल सिंह और रनर्स एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दुग्दा वाशरी के पी ओ एन सी सामंता, विशिष्ट अतिथि दुग्दा थाना प्रभारी राजेश रंजन, मुखिया रेणु देवी, प्राचार्य रामेश्वर पाठक और हरिओम मिश्रा शामिल हुए।इस अवसर पर पी ओ एन सी सामंता ने कहा कि खेल मनुष्य जीवन का एक अभिन्न अंग है।खेल से शारिरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है।वर्तमान समय में खेल से ख़िलाडियों का कैरियर बन रहा है।अपने प्रतिभा के बल पर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।विशिष्ट अतिथि राजेश रंजन ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए।खेलकूद से शरीर स्वस्थ्य रहता है, और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिक का विकास होता है।उन्होंने रनर्स एकेडमी के प्रशिक्षकों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के प्रतिभा को निखारने का काम काबिले तारीफ है।इस अवसर पर रनर्स एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक रवि कुमार, आफताब आलम, सुनील महतो, सब्दर इमाम को भी सम्मानित किया गया।

इस  खेल प्रतियोगिता में रनर्स एकेडमी के सम्मानित प्रतिभागियों में  अंडर-14मेंअंजली बागरी ने 60/600 मीटर दौड़ में दो कांस्य पदक, अंडर-18 में शुभम यादव ने 800मीटर में गोल्ड व1500मीटर में सिल्वर मेडल,अजित कुमार महतो ने लांग जंप में लाया

 

दुग्दा से कोयलांचल लाइव के लिए शेखर सुमन की रिपोर्ट