Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बोकारो में ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

28/12/2021

7362

बोकारो :-  वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड और  बोकारो जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ने आज से ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट की पहल "सही भोजन, बेहतर जीवन" मुहिम के अंतर्गत की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य एक अच्छे जीवन के लिए बेहतर आहार के महत्व पर जागरूकता फैलाना है| तीन दिनों तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में २५० से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा ले कर बोकारो जिला प्रशासन की इस पहल को सफल बनाया है| इस टूर्नामेंट का समापन  30 दिसंबर 2021 को बोकारो स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा|

इस कार्यकर्म का उद्घाटन चास के अनुमंडल पदाधिकारी  दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और जिला खेल अधिकारी  मार्कस हेम्ब्रम द्वारा किया गया। इस अवसर पर ईएसएल के अधिकारी संजय सिन्हा भी उपस्थित थे| इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ  एन एल वट्टे ने कहा,"खेल युवाओं के ऊर्जा को सही मार्ग देने के लिए एक उत्तम प्रबंध है और अगर हम खेल के माध्यम से समाज को जागरूक कर पाए और समाज को सही दिशा और दशा देने के लिए उचित योगदान दे पाए, तो ये ईएसएल के लिए काफ़ी सौभाग्य की बात होगी| बोकारो जिला प्रशासन की इस पहल और आने वाले और अन्य ऐसे कार्यक्रमों के साथ ईएसएल अपने यथा संभव प्रयास के साथ खड़ा रहेगा|