Date: 17/05/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीसीसीएल ने टारगेट से अधिक किया कोयले का उत्पादन,इनमोसा ने CMD और डी टी को पुष्मगुच्छ देकर जाहिर की खुशी 

02-04-2024 20:17:44 IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: इनमोसा ने वित्तीय वर्ष के निर्धारित उत्पादन लक्ष्य से अधिक उत्पादन की प्राप्ति पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं निदेशक तकनीकी को पुष्प गुच्छ प्रदान कर हर्ष व्यक्त किया।
राष्ट्रीय संगठन सचिव सह उप महामंत्री, बीसीसीएल के श्री कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में इनमोसा के क्षेत्रीय एवं केंद्रीय पदाधिकारी ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता एवं निदेशक तकनीकी संजय कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ प्रदान कर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया । श्री कुश कुमार ने अवगत कराया कि कंपनी द्वारा निर्धारित उत्पादन लक्ष्य 41 मिलियन टन के एवज में कंपनी ने 41.2 मिलियन टन उत्पादन हुआ एवं डिस्पैच 39.2 मिलियन टन प्राप्त हुआ। जो कंपनी द्वारा प्राप्त किया गया उत्पादन एवं प्रेषक में सर्वाधिक हैं। उन्होंने कहा कि कोल वासरी को 4.420 मिलियन टन कोयला उपलब्ध कराया गया जो 20 वर्षों में सर्वाधिक रहा। वित्त वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को रेल द्वारा 55 रैक कोयले का डिस्पैच हुआ जो बीसीसीएल के इतिहास में अभी तक का सर्वाधिक डिस्पैच रहा । श्री कुश कुमार कहा कि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में कंपनी लगातार उत्थान की ओर अग्रसर है और देश के निर्बाध ऊर्जा एवं  कोकिंग कोल के आयात को कम करने में कंपनी कि अहम भूमिका है। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरण दत्ता  ने कहा कि सुरक्षित उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने में इनमोसा की भागीदारी अहम रही । श्री कुश कुमार ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इनमोसा वित्त वर्ष 2024-25 के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
कंपनी के प्रति आभार व्यक्त करने में बीसीसीएल  केंद्रीय कमिटी के एमपी चौहान,अजीत सिंह, विजय यादव ,अशोक कनौजिया, यशवंत कुमार सिंह, पार्थ मंडल, जयनंदन पासवान ,अरविंद कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी संजय महतो, अवधेश यादव रवि ओंकार शिव शंकर महतो, शंभू पासवान, बालेश्वर पंडित ,केडी यादव, शंभू चौहान, राजकुमार लकड़ा, उमाकांत राय, रविकांत गुप्ता, अरुण दुबे ,धर्मेंद्र चौहान आदि शामिल थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क