Date: 17/05/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गेंहू के खेत में लगी आग , कई बीघा का गेहूं जलकर हुआ राख,क्षति पूर्ति का आकलन करने में जुटा जिला प्रशासन 

04-04-2024 15:19:33 IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : - मुंगेर जिले में लगातार हो रहा अगलगी की घटना । इसी क्रम में धरहरा प्रखंड के सिंघिया जानी बहियार के खेतों में लगा गेहूं की फसल में लगी आग । 15 किसानों के कई बीघा में लगा फसल जल कर  राख हो गई  । अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ी और स्थानीय ग्रामीणों ने आग पे पाया काबू पाया  । 
 बताया जाता है की मौसम के बदलते ही जिले में आगलगी की घटना शुरू हो गई ।जिसके कारण आज  धरहरा प्रखंड के सिंघिया जानी बहियार में के खेतों में लगी गेहूं की लहलहाती फसल में एका एक आग लग गया । और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप लेते हुए कई बीघा के फसल जलकर राख हो गया। वहीं जब आगलगी की सूचना ग्रामीणों और किसानों को मिली तब तक आग कई किसानों के अरमान पे पानी आग ने पानी फेर दिया था । आग की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस और अग्निशमन विभाग की छोटी बड़ी पांच गाड़ी मौके पर पहुंच काफी  मशक्कत के बाद आग पर काबू  पाया ।इस आग की घटना से कई किसानों का रो रो के बुरा हाल है ।घटना के बाद से जिला प्रशासन के द्वारा किसानों के फसलों की क्षति का आकलन किया जा रहा है । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो इम्तियाज की रिपोर्ट