Date: 01/06/2024 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छात्र-छात्राओं की  स्कूल में नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए नो स्कूल बैग डे कार्यक्रम का आयोजन
 

22-04-2022

1388
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
झरिया :- पांच से 18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की स्कूल में नियमित उपस्थिति बनाए रखने और  ड्रापआउट छात्रों को स्कूल वापस लाने के लिए जिला स्तर पर बैक टू स्कूल कैंपेन रूआर की शुरुआत की  गई है। अब प्रखंडों में भी कई  आयोजनकिये जा रहे  है, ताकि स्कूल स्तर पर यह अभियान सफल हो। चार मई तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रखंड स्तर से स्कूलों में रंगरोगन, क्लासरूम की मरम्मति, शौचालय, पेयजल समेत अन्य कार्य की मॉनिटरिंग करनी है। इस अभियान के तहत नया प्राथमिक विद्यालय  4 नंबर सब्जी बगान के प्रभारी संजय प्रजापति के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी।  इस दौरान  विद्यालय के  प्रभारी संजय कुमार प्रजापति  ,विक्रम कुमार केशरी ,और  दीपक कुमार ने  बच्चों को कई  जानकारी  दी ।  
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए विकास कुमार की रिपोर्ट