Date: 24/11/2024 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फ्लिपकार्ट कार्यालय से लूट कांड

30-01-2023

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

मुज़फ़्फ़रपुर : फ्लिपकार्ट कार्यालय से लूट कांड का मुजफ्फरपुर पुलिस ने सफल उद्धबेधन कर लिया है. इस मामले मे 3अपारधीयों कों पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनके विरुद्ध जिले के कई थानों मे अपराधिक मुकदमा दर्ज है. मामले की जानकारी सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि विगत 10दिनों के अंदर सरैया और अहियापुर थाना क्षेत्रों में फिलिपकार्ट कार्यालय मे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले कों लेकर एक विशेष टीम गठित की गई थी. इस टीम ने रविवार कों सरैया अजीजपुर हाई स्कुल मैदान से 3अपारधीयों कों गिरफ्तार करने मे पुलिस ने सफलता पाई है. वही 3अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधियों की पहचान विक्रम कुमार, सोनु कुमार और भोला सहनी के रूप मे हुई है. तलासी के क्रम मे इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 06कारतूस, 03मोटरसाईकिल, 04मोबाईल फोन के साथ लुट की 1,33,570 /- रूपया भी बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि लूट की घटना में 8अपराधी शामिल थे. जिनमें से 2की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी और 3की गिरफ्तारी अभी हुई है और 3लोग अभी फरार है जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

कोयलांचल लाइव डेस्क

 



सम्बंधित खबरें

# चुनाव ड्यूटी में आये जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि 
# इंडिया गठबंधन ने हेमंत सोरेन को चुना विधायक दल का नेता , 28 को मोरहाबादी मैदान में होगी शपथ ग्रहण समारोह
#
इस बार योग्यताधारी व सम्पत्तिशाली विधायकों से परिपूर्ण होगी झारखंड सरकार ,हर दूसरे पर है क्रिमिनल केस 
 

#  मुंगेर के बरियारपुर में मिर्जापुर में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रामफल मंडल के आदमकद प्रतिमा का अनावरण समारोह 
# बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर तेज बीघा गांव निवासी धीरेंद्र मोहन की पुत्री की शादी समारोह में हुए शामिल