Date: 24/11/2024 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बंद पड़े हार्डकोक भट्ठा से बरामद कोयले को लेकर अंचलाधिकारी ने कराई प्राथमिकी दर्ज , जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा मामले की कराई जाएगी जांच

20/02/2022

990

धनबाद :-  कोयला जब्ती मामले में बलियापुर थाना में सीओ रामप्रवेश कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई  गई। श्री कुमार ने शनिवार को दोपहर में आमटाल में 19 टन, प्रेमनगर में 17 टन व सिन्दूरपुर के हाडकोक भट्टा में कच्चा  कोयला जब्त किया था। रविवार कि सुबह को उक्त कोयले को ट्रक व हाईवा के माध्यम से बलियापुर अंचल कार्यालय में लाया गया। उसके बाद थाना को सौप दिया। सीओ ने लिखित शिकायत में प्रेमनगर बंद पड़ा हाडकोक भट्टा परिसर में निरीक्षण के दौरान लगभग 20 टन कोयला अवैध रूप से भंडारित मिलने पर जब्त किया, जबकि मामले में अज्ञात लोगों के नाम मामला दर्ज किया है। वही गोलमारा जंगल में भी छापामारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया था, जबकि मामले में जमीन मालिक एवं कोयला तस्कर का नामजद थाना में मामला दर्ज किया गया था। वहीं दूसरी और आमटाल फुटबॉल मैदान में औचक निरीक्षण के दौरान लगभग 19 टन कोयला हाईवा सहित भंडारित पाया गया। सीओ ने अवैध कोयला भंडारण मामले में आमटाल नील कोठी निवासी गणेश रवानी एवं दिलीप कुमार एवं अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोयला का अवैध तस्कर करने का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा सिन्दूरपुर स्थित  हार्डकोक भट्ठा में दो कोयला ट्रक निरीक्षण के दौरान वाहन की चालक से कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा गया परंतु कागजात नहीं दिखा सके एवं चालक फरार हो गया। ट्रक संख्या एमपी 09 एजी 6714 एवं जेएच17 जी 1906 कच्चा कोयला जब्त किया गया। इसमें संलिप्त वाहन  चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। सीओ ने इधर कोयला करोबारी मुकेश सिंह और मुन्ना यादव के धमकी की शिकायत  अपने वरीय पदाधिकारी को दे दी है । सीओ ने अपने शिकायत में  थाना प्रभारी श्वेता  कुमारी के अवैध धंधेबाजों के साथ सांठगांठ के कई राज भी बताए है । उन्होंने यह भी कहा है कि मुकेश सिंह   किसी जनप्रतिनिधि के नाम लेकर धमकाने का प्रयाश किया जिसमें थाना प्रभारी ने इसका पूरा सहयोग किया । इधर सीओ और थाना प्रभारी  का कोयला चोरी को लेकर उठा विवाद गर्माहट राजधानी  रांची में आज भी दिन चर्चा बना रहा । यहा तक जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने साफ तौर पर कहा कि वैसे यह मामला प्रशासन ने जुड़ा है । फिर भी सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है । इसकी जांच कराई  जाएगी ।