Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

क्वॉड बैठक में नाम लिये बिना चीन पर हमला

21-05-2023

178
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
नई दिल्ली :सिडनी के बजाय क्वॉड देशों के नेता सालाना बैठक के लिए जापान के हिरोशिमा में मिले। जहाँ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीजी, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शनिवार को जापान के हिरोशिमा में सालाना क्वॉड बैठक के तहत आधे घंटे के लिए मिले. इस दौरान कई कदमों का ऐलान किया गया, जिनका मकसद हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए आपसी सहयोग बढ़ाना है। सिडनी में होने वाली क्वॉड बैठक के रद्द हो जाने के बाद चारों नेताओं ने हिरोशिमा में सिर्फ 30 मिनट की बैठक की. इस बैठक के बाद एक विजन स्टेटमेंट जारी किया गया जिसमें पूरा जोर हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता और सुरक्षा पर रहा। हालांकि किसी नेता ने चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र के समुद्री इलाके की सुरक्षा' का जिक्र बार-बार किया गया. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में और खासतौर पर दक्षिणी-चीन सागर में अमेरिका और चीन के बीच विवाद जारी है और अमेरिका व पश्चिमी देश बार-बार कहते रहे हैं कि वहां वाहनों की मुक्त आवाजाही होनी चाहिए। बैठक के बाद जारी साझा बयान में कहा गया, "हम बल-प्रयोग या दबाव बनाकर यथास्थिति को बदलने की इकतरफा कार्रवाई का सख्त विरोध करते हैं.” इस कूटनीतिक बयान का इशारा चीन की ताइवान पर संभावित कार्रवाई की ओर है
 कोयलांचल लाइव डेस्क