Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चिकनगुनिया की नयी वैक्सीन की ट्रायल का रिजल्ट जारी 
 

19-06-2023

7360
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
नई दिल्ली :नये क्लिनिकल अध्ययन के फेज तीन में इंसानों पर चिकनगुनिया वैक्सीन ट्रायल के उत्साहजनक नतीजे दिखाए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है। अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि अगर इस टीके को मंजूरी मिली तो ये मच्छरों से होने वाली बीमारी से पीड़ित लाखों लोगों को बचाने में समर्थ हो पाएगी। द लांसेट पत्रिका में ये अध्ययन 12 जून को प्रकाशित हुआ.लांसेट पत्रिका में प्रकाशित अध्यन में पहले फेज तीन ट्रायल के नतीजों का प्रतिनिधित्व करता है जो बीमारी के खिलाफ टीके की जांच के लिए किया गया था। अध्ययन के मुताबिक "वीएलए1553" एकल टीके के 28 दिन बाद शरीर में वायरस को न्यूट्रेलाइज करने वाले स्तरों को वैक्सीन बढ़ा देती है, उसका असर 180 दिनों तक कायम रहता है। 
कोयलांचल लाइव डेस्क