Date: 21/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रामनवमी पर बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र में जिला प्रशासन का निरीक्षण कार्यक्रम

4/5/2025 6:31:34 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  : रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न को लेकर बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र में जिला प्रशासन का निरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इसमें  जिले के  वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद एच पी  जनार्दन सहित  ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शहरी क्षेत्र पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था ,डीएसपी धनबाद तथा  एसडीओ धनबाद के अलावे अन्य उच्च अधिकारी ने कतरास थाना क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एसएसपी पी जनार्दन ने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से संवाद किया और सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता से बचने के लिए कड़ी निगरानी रखी गई है।अधिकारियों ने पुलिस बल की तैनाती की स्थिति,सीसीटीवी निगरानी और संवेदनशील क्षेत्रों की गश्त की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने  लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का अपील की। 
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट