Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चार दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे फिलीपींस के विदेश सचिव 

29-06-2023

7362
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
00 5वें भारत-फिलीपींस संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगे मनालो
 
 
नई दिल्ली : चार दिवसीय दौरे के लिए फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव एनरिक ए मनलो भारत पहुंचे। जहा भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मनालो को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले द्विपक्षीय सहयोग पर 5वें भारत-फिलीपींस संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया है। मनालो चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वह आज नई दिल्ली में आयोजित होने वाले द्विपक्षीय सहयोग पर 5वें भारत-फिलीपींस संयुक्त आयोग (जेसीबीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके लिए उन्हें विदेश मंत्री एस जयशंकर ने निमंत्रित किया।
 
भारत के सहयोग को आगे बढ़ाने के चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं- जयशंकर
 
बैठक के दौरान, दोनों पक्ष राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, समुद्री सहयोग, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, वित्तीय प्रौद्योगिकी सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि मैं हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। मैं ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन में आपकी भागीदारी के लिए भी अपनी सराहना व्यक्त करना चाहूंगा। हम दो देश बहुत कुछ साझा करते हैं, जो वैश्विक विकास और महाद्वीपीय विकास को इतने संमिलन के साथ देखते हैं और जिनके बीच बहुत सारी आर्थिक समानताओं हैं। 
कोयलांचल लाइव डेस्क