Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

केदारनाथ की यात्रा पर रोक :लैंड स्लाइड के 17 घंटे बाद खुला बद्रीनाथ हाईवे

30-06-2023

7358
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
00 बिपरजॉय के बाद मानसून का आगमन 
00 24 घंटों में मध्य प्रदेश के साथ 20 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान 
00 केदार नाथ की यात्रा पर रोक 
 
नई दिल्ली :बिपर जॉय तूफान के आने के बाद भारत में मानसून का भी आगमन हो गया है। जिस तरह से तूफान ने अपना कहर भारत में बरपाया था अब बारिश ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देश भर में मानसून एडवांस स्टेज में पहुंच गया है। इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग (IMD) के माने तो अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है।उधर, भारी बारिश के कारण केदारनाथ या‌त्रा दिन भर के लिए रोक दी गई है। लैंड स्लाइड के 17 घंटे बाद बद्रीनाथ का रास्ता दोबारा खोल दिया गया है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क