केन्द्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। आज सत्र का पहला दिन है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने 6 मिनट तक तकनीकी खामी को लेकर लोकसभा में हंगामा किया। उससे पहले पीएम ने संसद भवन पहुंचकर मीडिया से बातचीत में कहा- ये सत्र छोटा है लेकिन समय के लिहाज से बड़ा है।पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- सभी सांसद उमंग और उत्साह के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए। जीवन में कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जो उमंग से भर देते हैं। मैं इस छोटे सत्र को इसी रूप में देखता हूं।
डेस्क रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़