Date: 30/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जनसभा 

5/28/2025 5:29:48 PM IST

139
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad  : लोकसभा में जनता दल यूनाइटेड के संसदीय दल के नेता केंद्र सरकार में पंचायतीराज एवं मत्स्य पालन, पशुपालन मंत्री  राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , भारतीय जनता पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल आज औरंगाबाद पहुंचे। औरंगाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इनका जोरदार स्वागत किया। दोनों वरीय नेता औरंगाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।बताते चले कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मई को बिहार दौरा एवं रोहतास जिले के बिक्रमगंज की जनसभा की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक सम्राट अशोक भवन में आयोजित की गई थी,जहां एनडीए गठबंधन जदयू,भाजपा,लोजपा,रालोसपा तथा  कार्यकर्ता मौजूद थें।
 
एनडीए गठबंधन में है चट्टानी एकता :  दिलीप जायसवाल
 
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में चट्टानी एकता है, जबकि महागठबंधन में राहुल गांधी चलते है तो तेजस्वी यादव भाग जाते है। जनता जानती है कि एनडीए गठबंधन ही ऐसा है जो देश और राज्य को चला सकती है। प्रधानमंत्री जी को सुनने के लिए आसपास के कई जिलों से लाखों लोग पहुचेंगे ,बिहार की धरती से उन्होंने जो वादा किया था वो उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरा किया है। बताते चले कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास के विक्रमगंज से सभा को संबोधित करेंगे ।
 
 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रूपेश की रिपोर्ट