दिल्ली :- गणेश चतुर्थी के दिन आज नए संसद भवन में पहला दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी सांसद पुरानी भवन से पैदल पहुंचे। दोपहर 1.15 बजे सदन के लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू की। मोदी ने नए भवन में अपने पहले संबोधन में कहा, 'आज महिला आरक्षण बिल लाएगी हमारी सरकार। इसका नाम होगा नारी शक्ति वंदन अधिनियम। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव तो दूर हैं और जितना समय हमारे पास बचा है। मैं मानता हूं कि यहां जो जैसा व्यवहार करेगा, यह निर्धारित करेगा कि कौन यहां बैठेगा, कौन वहां बैठेगा। जो वहां बैठे रहना चाहता है, उसका व्यवहार क्या होगा, इसका फर्क आने वाले समय में देश देखेगा।
डेस्क रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़