Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आतंकियों की पनाहगाह बना कनाडा- विदेश मंत्रालय 

22-09-2023 17:00:36 IST

7359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
दिल्ली : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो की ओर से भारत पर लगाए गए संगीन आरोप के बाद दोनों देशो के बीच रिस्तो में तनाव चरम पर है। दोनों देशो के बीच बिगड़ते रिश्तो को देख विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा की हमने कनाडा की धरती पर आतंकवादी गतिविधियों के बारे में उनसे बहुत विशित जानकारी साँझा की है। लेकिन कनाडा ने कोई विशेष जानकारी भारत के साथ शेयर नहीं की है। कनाडा आतंवादी गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।  उसे अपनी अतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के बारे में सोचने की जरूरत है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आतंकवाद पर टिपण्णी करते हुए कहा की सबसे बड़ा मुद्दा कनाडा ओर पाकिस्तान द्वारा वित्त पोषित ओर समर्थित आतंकवाद है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क