Date: 06/04/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारत में अफगानिस्तान दूतावास का काम आज से बंद 

01-10-2023 16:14:55 IST

7365
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
दिल्ली : भारत में अफगानिस्तान ने दूतावास (AFGHAN EMBASSY IN INDIA) का कामकाज 1 अक्टूबर यानि आज से बंद करने का ऐलान किया है। अफगानिस्तान ने मेजबान देश भारत से सहयोग नहीं मिलने का दावा किया है। शनिवार रात उन्होंने घोषणा की कि वह एक अक्टूबर से यहाँ अपना कामकाज बंद का रहे है। अफगान दूतावास ने एक बयान में कहा है की उसे इस फैसले के ऐलान पर बहुत अफ़सोस हो रहा है। बहुत ही दुःख और निराशा के साथ नै दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास अपना कामकाज बंद करने के इस फैसले का ऐलान कर रहा है। दूतावास ने मिशन को प्रभावित तरीके से नहीं चला पाने के कुछ कारण अपने बयान में बताये। उन्होंने आरोप लगाया कि उसे मेजबान देश से अहम् सहोयग कि कमी महसूस हो रही है जिसकी वजह से वह प्रभावित तरीके से अपना काम नहीं कर पा रहा है। दूतावास से अफगानिस्तान के हितों को पूरा करने में अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने कि भी बात कही है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क